UPSC Mains General Study Paper -2


[vc_row][vc_column][vc_column_text]
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के इस प्रोग्राम में द्वितीय प्रश्नपत्र के अंतर्गत आने वाले शासन व्यवस्था, संविधान, शासन प्रणाली, सामाजिक न्याय तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध आदि विषयों को विस्तार से पढाया जायेगा ।
सामान्य अध्ययन- II– (शासन व्यवस्था, शासन प्रणाली, सामाजिक न्याय तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध)
- भारतीय राजव्यवस्था
- शासन प्रणाली
- भारतीय शासन प्रणाली
- अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध
पाठ्य सामग्री
- अंतर्राष्ट्रीय संबंध- न्यूज़ पेपर
- सामाजिक न्याय- Ncert और क्लास notes
- शासन व्यवस्था और शासन प्रणाली- लक्ष्मीकांत
कार्यक्रम की विशेषता- [/vc_column_text][vc_row_inner][vc_column_inner width=”1/2″][vc_column_text css=”.vc_custom_1593074513071{margin-bottom: 0px !important;}”]
- 315 घंटे का का प्रारंभिकऔर मुख्य परीक्षा के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का कवरेज़
- UPSC के बदले हुए पैटर्न के अनुसार डेली प्रारंभिकऔर मुख्य परीक्षा के टेस्ट
- प्रत्येक विषय का विशेषज्ञ एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा अध्यापन
- माइंड मैप और फ्लो चार्ट के साथ सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का स्टडी मटेरियल
[/vc_column_text][/vc_column_inner][vc_column_inner width=”1/2″][vc_column_text css=”.vc_custom_1593074524796{margin-bottom: 0px !important;}”]
- पूर्वनिर्धारित कक्षा कार्यक्रम जिसके द्वार आपकी दक्षता में वृद्धि करेगी और समय कम लगेगा-
- यह कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिये अधिक उपयोगी होगा जिनकी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी सही हो
- क्लासरूम प्रोग्राम का आयोजन सिर्फ ऑनलाइन किया जा रहा हैं ।
[/vc_column_text][/vc_column_inner][/vc_row_inner][vc_column_text]
कार्यक्रम का अधिकतम लाभ कैसे प्राप्त करे ?
[/vc_column_text][vc_column_text]कक्षाएँ इस तरह से डिज़ाइन की गई हैं कि अगर आप उन्हें अटेंड करने के साथ हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गए पाठ्य सामग्री को पढ़े और टेस्ट सीरीज को उसी के समान्तर हाल करे और साथ ही NCERT के मोडूल को लेकर चले तो आपको एक साथ प्रारंभिक , मुख्य और टेस्ट सीरीज को हल कर सकते हैं और तैयारी को गति प्रदान कर सकते हैं।
इस कोर्स में शामिल प्रतिभागियों को करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की कक्षाओं के लिये प्रिलिम्स से पहले हम प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ (12 टेस्ट) का एक निशुल्क प्रोग्राम उपलब्ध करेगे –
इस कोर्स में आप सीसैट की तैयारी भी कर सकते हैं। सीसैट के कोर्स में लगभग 120+ घंटे की वीडियो क्लासेज़ शामिल हैं।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]