अंतरराष्ट्रीय संबंध (IR) विभिन्न देशों के बीच संबंधों का अध्ययन है, साथ ही साथ सम्प्रभु राज्यों, अंतर-सरकारी संगठनों (IGOs), अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठनों (INGOs), गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) और बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNCs) की भूमिका का भी अध्ययन है।
अंतरराष्ट्रीय संबंध के हमारे इस कक्षा कार्यक्रम में पुरे पाठ्यक्रम को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है और हम्रारी यह कोशिश रही हैं कि एक साधारण प्रतिभा का प्रतियोगी भी थोड़ी सी मेहनत के बाद इस विषय से सम्बंधित ज्यादात्तर प्रश्नों का उत्तर आसानी से देने में सक्षम होगे
कार्यक्रम में दी गई अध्ययन सामग्री को पढने के बाद आप इतना तो बड़ी आसानी से समझ जायेंगे कि अंतरराष्ट्रीय संबंध में विभिन्न देशों के बीच संबंधों का अध्ययन उनकी सम्प्रभुता और अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठनों (INGOs), गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) और बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNCs) के मध्य किस प्रकार समन्वय होता हैं
इस मॉड्यूल की कक्षा को 5 मुख्य भागों में बांटा गया है जिनमे पहला भाग भारत के पड़ोसी राज्यों के मध्य सम्बन्ध दूसरे में सिद्धांतो , तीसरा संस्थानों और चौथा व अंतिम भाग दो पक्षीय संबध की चर्चा की जायगी –
मॉड्यूल कक्षाओं की मुख्य विशेषता